Tuesday, 5 February 2019

अंगदान और अंग प्रत्यारोपण सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली में उपलब्ध।

National Organ and Tissue Transplant Organization (NOTTO) 

   अंगदान और अंग प्रत्यारोपण करने के लिए सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली में राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (NOTTO) की एक वेबसाइट है। इच्छुक लोग नोटो की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन अंगदान के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
   डोनर कार्ड  ऑनलाइन बन जाने से अंगदान के लिए किसी अस्पताल या शिविर में जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। यदि अंगदान करने की इच्छा हो तो NOTTO की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण के लिए फार्म भरा जा सकता है। ऐसा करने पर ऑनलाइन ही डोनर कार्ड जारी हो जाता है। अंगदान के लिए दो गवाहों की जरूरत पड़ती है। ऐसे में गवाही के लिए ऑनलाइन फार्म डाउनलोड कर उसे भरने के बाद दो गवाहों का हस्ताक्षर कराकर डाक के जरिए नोटो कार्यालय भेजा जा सकता है। 
   इसके अलवा लोग कॉल सेंटर के जरिए दिल्ली में अंग प्रत्यारोपण करने वाले केंद्रों व अंगदान की प्रक्रिया की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। 

https://www.notto.gov.in

अंगदान और अंग प्रत्यारोपण सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली में उपलब्ध।

National Organ and Tissue Transplant Organization (NOTTO)     अंगदान और अंग प्रत्यारोपण करने के लिए सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली में राष्...